कोको गॉफ डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में, सबालेंका शीर्ष स्थान पर करेंगी साल का अंत

कोको गॉफ डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में, सबालेंका शीर्ष स्थान पर करेंगी साल का अंत

कोको गॉफ डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में, सबालेंका शीर्ष स्थान पर करेंगी साल का अंत
Modified Date: November 6, 2024 / 03:56 pm IST
Published Date: November 6, 2024 3:56 pm IST

रियाद, छह नवंबर (एपी) अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने सत्र के अंतिम टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में इगा स्वियातेक पर 6-3, 6-4 की जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इस नतीजे का मतलब है कि पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्वियातेक इस हफ्ते रैंकिंग में दूसरे स्थान से ऊपर नहीं जा सकेंगी और आर्यना सबालेका पहली बार साल का अंत शीर्ष स्थान से करेंगी।

यह 2023 अमेरिकी ओपन चैम्पियन गॉफ की 2023 सिनसिनाटी ओपन के बाद स्वियातेक पर पहली जीत है। दोनों के बीच करियर में 13 भिड़ंत में यह गॉफ की दूसरी जीत भी रही।

 ⁠

विम्बलडन चैम्पियन बारबोरा क्रेजसिकोवा ने जेसिका पेगुला पर 6-3, 6-3 की जीत से अपने अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद जीवंत रखी है। इससे पेगुला का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया जो पहले मैच में गॉफ से सीधे सेट में हार गई थीं।

एपी नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में