कोको गॉफ मियामी ओपन के तीसरे दौर में हारीं

कोको गॉफ मियामी ओपन के तीसरे दौर में हारीं

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2023 / 02:01 PM IST
,
Published Date: March 26, 2023 2:01 pm IST
कोको गॉफ मियामी ओपन के तीसरे दौर में हारीं

मियामी गार्डन्स (फ्लोरिडा), 26 मार्च (एपी) छठी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में अनास्तासिया पोटापोवा से हार का सामना करना पड़ा।

उन्नीस साल की गॉफ ने एक गेम की बढ़त गंवा दी और कई गलतियां की जिससे पोटोपावा 6-7, 7-5, 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रही।

गॉफ ने ढाई घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले के दौरान 34 सहज गलतियां की।

पोटापोवा अब चौथे दौर में झेंग किनवेन के सामने होंगी जिन्होंने लियूडमिला सैमसोनोवा को 5-7, 7-6, 6-3 से पराजित किया।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)