कोको गॉ और स्वियातेक ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की

कोको गॉ और स्वियातेक ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की

कोको गॉ और स्वियातेक ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की
Modified Date: October 31, 2023 / 11:00 am IST
Published Date: October 31, 2023 11:00 am IST

केंकुन ( मैक्सिको), 31 अक्टूबर ( एपी ) अमेरिकी ओपन चैम्पियन कोको गॉ ने बारिश के कारण एक घंटे विलंब से हुए डब्ल्यूटीए मैच में तीन बार की ग्रैंडस्लैम उपविजेता ओंस जबाउर को 6 . 0, 6 . 1 से हराया ।

इससे पहले इगा स्वियातेक ने मार्केटा वोंड्रोसोवा को 7 . 6, 6 . 0 से मात दी । जून में फ्रेंच ओपन जीतने वाली स्वियातेक इस समय रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है और एरिना सबालेंका को हटाकर शीर्ष पर काबिज हो सकती है ।

एपी मोना

 ⁠

मोना


लेखक के बारे में