कोको गॉ डब्ल्यूटीए फाइनल्स से बाहर, इगा स्वियातेक सेमीफाइनल में

कोको गॉ डब्ल्यूटीए फाइनल्स से बाहर, इगा स्वियातेक सेमीफाइनल में

कोको गॉ डब्ल्यूटीए फाइनल्स से बाहर, इगा स्वियातेक सेमीफाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: November 4, 2022 11:03 am IST

फोर्ट वर्थ, चार नवंबर ( एपी ) अमेरिका की कोको गॉ राउंड रॉबिन मुकाबले में डारिया कासात्किना से 6 .7, 3 . 6 से हारकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स से बाहर हो गई जिससे सेमीफाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदें भी ध्वस्त हो गई ।

दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने कैरोलिन गार्सिया को 6 . 3, 6 . 2 से हराया और यह 11 मैचों में उनकी नौवीं जीत थी ।

स्वियातेक ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली । छठे नंबर की खिलाड़ी गार्सिया का सामना अब आठवें नंबर की कासात्किना से होगा ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में