क्रिकेट में फिर कोरोना की एंट्री, टीम के चार सदस्य संक्रमित, नहीं खेल पाएंगे मैच
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के चार सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद चारों को 10 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया।
खेल। कोरोना एक बार फिर से कहर बरपाने को तैयार है। कई देशों में नए वेरिएंट तेजी से बढ़ रहे हैं इस बीच क्रिकेट टीम में फिर से कोरोना की एंट्री हुई हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के चार सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद चारों को 10 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया।
यह भी पढ़ें: हादसे में बाल-बाल बचे प्रदेश भाजपा नेता नंदकुमार साय, लोडिंग वाहन ने उनकी गाड़ी को मारी टक्कर
वहीं अब पाकिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते से शुरू होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। जानकारी के अनुसार चार कोरोना संक्रमित में से एक स्टाफ का सदस्य है, जो नॉन कोचिंग मेंबर टीम का हिस्सा है। क्रिकेट वेस्टइंडीज की माने तो सभी वैक्सीनेटेड थे बावजूद इसके कोरोना की जद में आ गए। किसी भी संक्रमित में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। अच्छी बात ये है कि स्क्वॉड के बाकि सदस्य कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Team India से इन नामी खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, South Africa Tour साबित होगा आखिरी मौका?
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते से टी-20 सीरीज शुरू हो रहा है। तीन टी-20 के बाद इतने ही वनडे मैच होंगे, पूरी श्रृंखला कराची में ही होगी। वनडे सीरीज क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के भीतर आएगा। फिलहाल संक्रमित होने के बाद बाएं हाथ के पेसर शेल्डन कॉट्रेल, ऑलराउंडर रोस्टन चेज और मीडियम पेसर काइल मेयर्स मैच नहीं खेल पाएंगे।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में पंचायत चुनाव की याचिका पर सुनवाई टली, 13 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

Facebook



