काउटिन्हो और फेबिन्हो ब्राजील की विश्व कप क्वालीफाइंग टीम से बाहर
काउटिन्हो और फेबिन्हो ब्राजील की विश्व कप क्वालीफाइंग टीम से बाहर
साओ पाउलो, 29 अक्टूबर ( एपी ) बार्सीलोना के मिडफील्डर फिलीपे काउटिन्हो और लीवरपूल के मिडफील्डर फेबिन्हो को चोट के कारण नवंबर में होने वाले विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों के लिये ब्राजील की फुटबॉल टीम से बाहर कर दिया गया है ।
ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ ने बुधवार को कहा कि काउटिन्हो की जगह लियोन के फारवर्ड लुकास पाकेटा को और फेबिन्हो की जगह एवर्टन के एलान को उतारा जायेगा ।
ब्राजील को 13 नवंबर को वेनेजुएला से और चार दिन बाद उरूग्वे से खेलना है ।
नेमार का भी इन दोनों मैचों में खेलना संदिग्ध है जो ग्रोइन की चोट के कारण पेरिस सेंट जर्मेन के लिये चैम्पियंस लीग के मुकाबले नहीं खेल सके ।
एपी
मोना
मोना

Facebook



