एस्टन विला को हराकर क्रिस्टल पैलेस तीसरी बार एफए कप फाइनल में

एस्टन विला को हराकर क्रिस्टल पैलेस तीसरी बार एफए कप फाइनल में

एस्टन विला को हराकर क्रिस्टल पैलेस तीसरी बार एफए कप फाइनल में
Modified Date: April 27, 2025 / 11:00 am IST
Published Date: April 27, 2025 11:00 am IST

लंदन, 27 अप्रैल (एपी) क्रिस्टल पैलेस ने इस्माइला सा के दो गोल की मदद से शनिवार को वेम्बली स्टेडियम में एस्टन विला को 3-0 से हराकर तीसरी बार एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

क्रिस्टल पैलेस इससे पहले 1990 और 2016 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था लेकिन दोनों अवसरों पर उसे मैनचेस्टर युनाइटेड ने हरा दिया था।

इस्माइला सा की मदद से खेल के 31वें मिनट में एबेरेची एज़े ने गोल करके क्रिस्टल पैलेस से को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद उन्होंने 58वें और फिर स्टॉपेज टाइम के चौथे मिनट में गोल करके अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

 ⁠

क्रिस्टल पैलेस 17 मई को होने वाले फाइनल में मैनचेस्टर सिटी या नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट से भिड़ेगा।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में