CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी सनराइजर्स, धोनी के पास नंबर वन बनने का मौका, जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार हैदराबाद…
CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी सनराइजर्स, धोनी के पास नंबर वन बनने का मौका, जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार हैदराबाद...
नई दिल्ली । आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला है। चेन्नई ने कुल पांच मैच खेले है। जिनमें से तीन मैचो में सीएसके को जीत मिली, तो वहीं दो मैच में हार भी मिली। सनराइजर्स हैदराबाद का हाल फिलहाल चेन्नई से बुरा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल पांच मैच खेले है। जिनमें से 3 मैचो में उन्हें हार मिली है। जबकि दो मैच में जीत मिली है।
यह भी पढ़े : DC vs KKR : दिल्ली कैपिटल्स का सूखा खत्म, वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक, अक्षर पटेल ने दिलाई जीत…
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में स्पिनरों के पक्ष में रहने की संभावना है, जैसा कि पहले भी होता रहा है। हालांकि पिछले कुछ मैच इस मैदान पर हाई स्कोरिंग रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस मैच में भी यहां 180 से ज्यादा का स्कोर बन सकता है।
यह भी पढ़े : India News Today 21 April Live Update : साकेत कोर्ट में फायरिंग की घटना में एक महिला घायल
प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षाना।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, थंगारसु नटराजन और मयंक मारकंडे।

Facebook



