मेलबर्न, 25 जनवरी ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने इन दावों का खंडन किया है कि पर्यावरण संबंधी मसलों पर उनके विचारों से क्रिकेट आस्ट्रेलिया को एलिंटा एनर्जी के साथ प्रायोजन करार में चार करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है ।
भारत दौरे से एक सप्ताह पहले कमिंस एक बार फिर उस विवाद के घेरे में आ गए हैं जिसकी शुरूआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी जब उन्होंने प्रायोजक के विज्ञापन में शामिल होने से इनकार कर दिया था ।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार कमिंस ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली के साथ बैठक में एलिंटा एनर्जी के साथ राष्ट्रीय टीम के करार को लेकर चिंता जताई थी ।
एलिंटा एनर्जी ने उसके बाद जून 2023 के बाद प्रायोजन करार का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया ।
कमिंस ने न्यूज कोर से कहा ,‘‘ मैं जिस पद पर हूं, विभिन्न विवादों से घिर जाता हूं । इसका सामना करना ही पड़ेगा । जो आपको जानते नहीं हैं, वे आपके बारे में राय बना लेते हैं ।’’
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ईस्ट बंगाल ने केरल ब्लास्टर्स को 1-0 से हराया
7 hours agoडेविस कप : रूने ने युकी को हराया, पहले दिन…
7 hours agoभारतीय टीम ने दो सत्र में किया अभ्यास, जडेजा ने…
7 hours agoट्राउ ने मोहम्मडन को गोलरहित ड्रा पर रोका
8 hours agoअदिति ने बढ़त कायम रखी, अमनदीप और अवनी ने कट…
8 hours ago