दबंग दिल्ली ने कोलकाता थंडरब्लेड्स, डेम्पो गोवा चैलेंजर्स ने पीबीजी पुणे जगुआर को हराया

दबंग दिल्ली ने कोलकाता थंडरब्लेड्स, डेम्पो गोवा चैलेंजर्स ने पीबीजी पुणे जगुआर को हराया

दबंग दिल्ली ने कोलकाता थंडरब्लेड्स,  डेम्पो गोवा चैलेंजर्स ने पीबीजी पुणे जगुआर को हराया
Modified Date: June 6, 2025 / 11:34 pm IST
Published Date: June 6, 2025 11:34 pm IST

अहमदाबाद, छह जून (भाषा) दीया चितले की आखिरी मुकाबले में अनन्या चंदे पर शानदार जीत के बूते दबंग दिल्ली ने शुक्रवार को अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) में कोलकाता थंडरब्लेड्स को हराया।

इससे पहले मौजूदा चैंपियन डेम्पो गोवा चैलेंजर्स ने  हरमीत देसाई और कृत्तिका सिन्हा रॉय के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पीबीजी पुणे जगुआर को मात दी।

कोलकाता पर जीत के साथ दिल्ली की टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई, जबकि गोवा अपनी सफलता के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

 ⁠

दिल्ली और कोलकाता के मुकाबले में अंकुर भट्टाचार्य ने सिंगापुर के इजाक क्वेक को 2-1 से हराकर अपना अपराजित अभियान जारी रखा।

इसके बाद प्यूर्टो रिको की एड्रियाना डियाज ने मारिया जियाओ पर 2-1 से एकल जीत के साथ कोलकाता को बराबरी दिला दी।

साथियान ज्ञानसेकरन और जियाओ कर की मिश्रित युगल जोड़ी ने इसके बाद दिल्ली के लिए जीत दर्ज की जबकि पुरुष एकल मुकाबले में अरुणा कादरी ने साथियान को हराकर कोलकाता की वापसी करायी।

दीया ने निर्णायक मुकाबले में अन्नया को 3-0 से हराकर दिल्ली को 8-7 से जीत दिला दी।

इससे पहले गोवा के लिए कप्तान हरमीत ने अल्वारो रॉबल्स पर 2-1 जबकि कृत्तिका ने पदार्पण कर रहे ज़ायन ली पर इसी अंतर से जीत दर्ज की।

हरमीत और जेंग जियान ने इसके बाद मिश्रित युगल में जीत के साथ गोवा का दबदबा बनाया।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में