दबंग दिल्ली ने पुनेरी पल्टन को हराकर प्रो कबड्डी लीग 12 का खिताब जीता

दबंग दिल्ली ने पुनेरी पल्टन को हराकर प्रो कबड्डी लीग 12 का खिताब जीता

दबंग दिल्ली ने पुनेरी पल्टन को हराकर प्रो कबड्डी लीग 12 का खिताब जीता
Modified Date: October 31, 2025 / 10:12 pm IST
Published Date: October 31, 2025 10:12 pm IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) दबंग दिल्ली ने शुक्रवार को यहां खचाखच भरे घरेलू दर्शकों के सामने पुणेरी पल्टन पर 31-28 से रोमांचक जीत के साथ प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सत्र का खिताब जीत लिया।

यह उनका दूसरा पीकेएल खिताब था। इससे पहले आठवें सत्र में भी उन्होंने खिताब जीता था जब वर्तमान मुख्य कोच जोगिंदर नरवाल उनके कप्तान थे।

दबंग दिल्ली इस तरह दूसरे सत्र (में यू मुम्बा के अपने घर पर ट्रॉफी जीतने) के बाद अपने ही घर में ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई। इस बीच फजल अत्राचली भी पीकेएल के इतिहास में सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी बन गए।

 ⁠

नीरज नरवाल और अजिंक्य पवार ने क्रमशः आठ और छह अंकों के साथ रेडिंग इकाई का नेतृत्व किया।

पुणेरी पल्टन के लिए आदित्य शिंदे ने एक सुपर 10 और अभिनेश नादराजन ने चार टैकल पॉइंट बनाए जो बेकार चले गए।

दबंग दिल्ली ने इस तरह अपने ही घर में दूसरी ट्रॉफी जीत ली।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में