David Warner Retirement: World Cup 2023 जीत के साथ David Warner ने किया संन्यास का ऐलान? ट्वीट कर खुद कही ये बात
World Cup 2023 जीत के साथ David Warner ने किया संन्यास का ऐलान? ट्वीट कर खुद कही ये बात! David Warner Retirement
नई दिल्ली: David Warner Retirement World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वॉर्नर ने प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 पारियों में 535 रन बनाए। हालांकि आखिरी के कुछ मैचों में वॉर्नर का बल्ला शांत रहा, लेकिन प्रतियोगिता में उनके बल्ले से जमकर रन बरसे। वहीं, World Cup 2023 की जीत के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि डेविड वॉर्नर ने संन्यास ले लिया है। तो चलिए जानते हैं कि क्या सच में डेविड वॉर्नर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है?
David Warner Retirement डेविड वॉर्नर ने ले लिया संन्यास
दरअसल, स्पोर्ट्स की खबरें दिखाने वाली एक मीडिया संस्थान अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए ये दावा किया है कि एक शानदार रिकॉर्ड के साथ डेविड वॉर्नर का वनडे करियर समाप्त हुआ। इसके साथ ही उन्होंने डेविड वॉर्नर के वनडे के रिकॉर्ड की भी जानकारी दी है।
क्या कहा वॉर्नर ने
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद डेविड वॉर्नर ने रिप्लाई करते हुए लिखा है कि ’किसने कहा कि मैं रिटायरमेंट ले रहा हूं’। हालांकि वार्नर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से शुरू होने वाली आगामी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। सितंबर के चौथे सप्ताह में वनडे सीरीज के साथ शुरू हुए भारत के लंबे दौरे के बाद वार्नर स्वदेश लौट रहे हैं।


Facebook



