तेलुगू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में नजर आयेंगे क्रिकेटर डेविड वॉर्नर

तेलुगू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में नजर आयेंगे क्रिकेटर डेविड वॉर्नर

तेलुगू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में नजर आयेंगे क्रिकेटर डेविड वॉर्नर
Modified Date: March 16, 2025 / 04:46 pm IST
Published Date: March 16, 2025 4:46 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के लिये आईपीएल में खेल चुके आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर आगामी तेलुगू फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में मेहमान कलाकार की भूमिका में नजर आयेंगे ।

मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म के निर्देशक वेंकी कुडुमुला होंगे । यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी ।

निर्माताओं ने एक्स पर लिखा ,‘‘ मैदान पर चमकने और अपनी छाप छोड़ने के बाद अब रूपहले पर्दे पर चमकने का समय है । सभी के चहेते डेविड वॉर्नर का रॉबिनहुड में अतिथि भूमिका के साथ भारतीय सिनेमा में स्वागत है ।’’

 ⁠

वॉर्नर ने भी इस बारे में एक्स पर लिखा ,‘‘ भारतीय सिनेमा, मैं आ रहा हूं । रॉबिनहुड का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं । शूटिंग में बहुत मजा आया ।’’

भाषा मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में