जीत के बाद भी वॉर्नर को बड़ा झटका, लग गया इतने लाख रुपए का जुर्माना, मैच के दौरान कर गए थे ये गलती
DC Captain David Warner mistake on During Match, Imposed Fine by 20 Lakh
DC Captain David Warner mistake on during match
हैदराबाद : DC Captain David Warner mistake on during match दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली ने इस मैच में सनराइजर्स को सात रन से हराया था।
DC Captain David Warner mistake on during match आईपीएल ने बयान में कहा,‘‘ धीमी ओवर गति के लिए आईपीएल आचार संहिता के तहत यह टीम का वर्तमान सत्र में पहला अपराध है इसलिए कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ’’
आईपीएल का उद्देश्य मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है लेकिन धीमी ओवर गति एक मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण अधिकतर मैच चार घंटे से भी अधिक समय तक खिंच रहे हैं।

Facebook



