डि मिनोर ने फ्रिट्ज को हराकर एटीपी फाइनल्स में पहली जीत दर्ज की

डि मिनोर ने फ्रिट्ज को हराकर एटीपी फाइनल्स में पहली जीत दर्ज की

डि मिनोर ने फ्रिट्ज को हराकर एटीपी फाइनल्स में पहली जीत दर्ज की
Modified Date: November 13, 2025 / 09:59 pm IST
Published Date: November 13, 2025 9:59 pm IST

तुरिन (इटली), 13 नवंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर ने बृहस्पतिवार को यहां एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में अपने करियर की पहली जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी।

डि मिनोर ने टेलर फ्रिट्ज को 7-6, 6-3 से हराकर शीर्ष आठ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट के छठे मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की। वह पिछले साल इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने के बाद दूसरी बार इसमें खेल रहे हैं।

सातवें वरीय मिनोर को सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत रखने के लिए सीधे सेट में जीत दर्ज करनी थी।

 ⁠

बृहस्पतिवार को ही होने वाले मुकाबले में अगर कार्लोस अल्कारेज लॉरेंजो मुसेटी को हरा देते हैं तो डि मिनोर का सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा।

एपी सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में