डी पॉल और सुआरेज मेस्सी के भारत दौरे से जुड़ेगे
डी पॉल और सुआरेज मेस्सी के भारत दौरे से जुड़ेगे
कोलकाता, 11 अक्टूबर (भाषा) महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेस्सी के भारत के बहुप्रतीक्षित ‘जीओएटी टूर टू इंडिया’ दौरे से शनिवार को विश्व कप विजेता रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे के दिग्गज लुइस सुआरेज की जुड़ने की घोषणा की गयी।
आयोजक सतद्रु दत्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘गेम सेट मैच (सब कुछ तैयार है)… तो अब इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई। विश्व कप विजेता अर्जेंटीना के सुपरस्टार रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे और बार्सिलोना के दिग्गज लुइस सुआरेज ‘जीओएटी टूर टू इंडिया 2025‘ में मेस्सी के साथ शामिल होंगे।’’
अर्जेंटीना की 2022 विश्व कप विजेता टीम के एक प्रमुख सदस्य डी पॉल अपने मिडफील्ड में शानदार खेल के अलावा मैदान के अंदर और बाहर मेस्सी के साथ करीबी साझेदारी के लिए जाने जाते हैं। तीस साल के सुआरेज वर्तमान में स्पेन के ला लीगा में एटलेटिको मैड्रिड के लिए खेलते हैं।
अपनी पीढ़ी के सबसे सफल स्ट्राइकरों में से एक सुआरेज़ बार्सिलोना और लिवरपूल के पूर्व स्टार हैं। उन्होंने करियर में 500 से अधिक गोल हैं।
उरुग्वे के इस खिलाडी ने बार्सिलोना में अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान मेस्सी और नेमार के साथ अग्रिम पंक्ति में शानदार साझेदारी बनाई थी। उन्होंने इस दौरान चार ला लीगा खिताब और 2015 यूईएफए चैंपियंस लीग जीती।
मेस्सी ने पहले भारत दौरे में अपनी भागीदारी की पुष्टि की थी। उन्होंने इसे ‘फुटबॉल के प्रति जुनूनी राष्ट्र’ का फिर से दौरा करने के मौके को ‘सम्मान’ करार दिया था। मेस्सी इससे पहले 2011 में अपनी टीम अर्जेंटीना के साथ वेनेजुएला के खिलाफ एक मैत्री मैच खेलने भारत आये थे।
अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी का चार शहरों का दौरा 13 दिसंबर को कोलकाता से शुरू होगा और फिर वह अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली की यात्रा करेंगे। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात होगी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



