गत चैंपियन पश्चिम बंगाल ने संतोष ट्रॉफी में नागालैंड को 4-0 से हराया

गत चैंपियन पश्चिम बंगाल ने संतोष ट्रॉफी में नागालैंड को 4-0 से हराया

गत चैंपियन पश्चिम बंगाल ने संतोष ट्रॉफी में नागालैंड को 4-0 से हराया
Modified Date: January 21, 2026 / 10:18 pm IST
Published Date: January 21, 2026 10:18 pm IST

धकुआखाना (असम), 21 जनवरी (भाषा) गत चैंपियन पश्चिम बंगाल ने बुधवार को यहां संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल दौर में नगालैंड को 4-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।

रॉबी हांसदा ने दूसरे मिनट में 33 बार की चैंपियन पश्चिम बंगाल को बढ़त दिलाई।

फिर सायन बनर्जी ने 32वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया। जिसके बाद आकाश हेमराम (49वें) और अकीब नवाज (90वें) ने ग्रुप ए मैच में बंगाल टीम के लिए गोल किए।

 ⁠

ग्रुप ए के अन्य मैच में राजस्थान ने उत्तराखंड को 3-2 से जबकि दो बार फाइनल में पहुंचे तमिलनाडु ने मेजबान असम को 1-0 से मात दी।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में