दिल्ली एसेस ने टीपीएल में सेमीफाइनल में जगह पक्की की

दिल्ली एसेस ने टीपीएल में सेमीफाइनल में जगह पक्की की

दिल्ली एसेस ने टीपीएल में सेमीफाइनल में जगह पक्की की
Modified Date: December 13, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: December 13, 2025 10:33 pm IST

अहमदाबाद, 13 दिसंबर (भाषा) तालिका में शीर्ष पर चल रही जीएस दिल्ली एसेस ने अपना दबदबा जारी रखते हुए शनिवार को यहां टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) में गुजरात पैंथर्स को 62-38 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली जबकि राजस्थान रेंजर्स ने चेन्नई स्मैशर्स को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं।

दिल्ली एसेस की सोफिया कोस्टौलास ने महिला एकल में नूरिया ब्रांकासियो को 18-7 से हराया और फिर जीवन नेदुनचेझियान के साथ मिलकर मिश्रित युगल में नूरिया ब्रांकासियो और अनिरुद्ध चंद्रशेखर को 15-10 से हराया।

बिली हैरिस ने पुरुष एकल में दुनिया के 42वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर मुलर के खिलाफ 13-12 से करीबी जीत हासिल की।

 ⁠

इसके बाद बिली हैरिस और नेदुनचेझियान ने एलेक्जेंडर मुलर और अनिरुद्ध चंद्रशेखर के खिलाफ 16-9 से जीत हासिल कर मैच खत्म किया।

राजस्थान रेंजर्स की एकातेरिना काजियोनोवा ने महिला एकल में इरिना बारा को 13-12 से हराकर मैच की शुरुआत की।

एकातेरिना और दक्षिनेश्वर सुरेश की मिश्रित युगल जोड़ी ने फिर इरिना और ऋत्विक बोलिपल्ली के खिलाफ 14-11 से जीत दर्ज की।

दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी लुसियानो डार्डेरी ने पुरुष एकल में डालिबोर स्वर्सिना के खिलाफ 15-10 से आसान जीत हासिल की।

​​हालांकि डालिबोर और बोलिपल्ली ने लुसियानो डार्डेरी और दक्षिनेश्वर सुरेश के खिलाफ 14-11 से जीत हासिल की।

लेकिन रेंजर्स ने मैच में 53-47 से जीत हासिल की।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में