दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 110 रन की बढ़त बनाई

दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 110 रन की बढ़त बनाई

दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 110 रन की बढ़त बनाई
Modified Date: January 31, 2026 / 07:07 pm IST
Published Date: January 31, 2026 7:07 pm IST

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) दिल्ली ने वैभव कांडपाल (61) और आयुष दोसेजा (नाबाद 62) के अर्धशतक और दिविज मेहरा के पांच विकेट की मदद से शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन मुंबई के खिलाफ वापसी करते हुए 110 रन की बढ़त बना ली।

कांडपाल और दोसेजा ने 106 रन की साझेदारी की लेकिन हिमांशु सिंह (23 रन पर दो विकेट) ने दिन के आखिरी लम्हों में कांडपाल को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा जिससे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 206 रन हो गया।

इससे पहले 23 साल के मेहरा (64 रन पर पांच विकेट) ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ दूसरी बार पारी में पांच विकेट हासिल किए और अपनी टीम को वापसी दिलाई।

दिन के तीसरे ओवर में सिद्धेश लाड (103) के आउट होने के बाद मेहरा ने अगले ओवर में सुवेद पारकर (58) को आउट करके मुंबई पर दबाव बना दिया जिसने दिन की शुरुआत 45 रन की बढ़त के साथ की थी।

शम्स मुलानी ने हालांकि 34 रन की पारी खेलकर टीम की बढ़त को 96 रन तक पहुंचाया।

दूसरी पारी में सनत सांगवान (24) और राहुल डागर (19) ने दिल्ली को सतर्क शुरुआत दिलाई।

पारी के 12वें ओवर में तुषार देशपांडे ने डागर को पगबाधा किया जबकि ओंकार तरमाले ने पहली पारी के शतकवीर सांगवान को पहली स्लिप में कैच कराया।

दोसेजा को 36 रन पर जीवनदान मिला जब देशपांडे अपनी गेंद पर वापस कैच लपकने में नाकाम रहे।

दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर ने हिमाचल प्रदेश के पहली पारी के 168 रन के जवाब में 771 रन बनाकर मेजबान टीम के खिलाफ 603 रन की बढ़त हासिल की।

हिमाचल ने इसके बाद दूसरी पारी में भी 26 रन तक दो विकेट गंवा दिए जिससे मेजबान टीम पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है।

छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 338 रन से पिछड़ने के बाद हैदराबाद के खिलाफ दूसरी पारी में दो विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। वह अब भी 248 रन से पीछे है।

हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को 283 रन पर समेटने के बाद 631 रन का स्कोर खड़ा किया था।

पुडुचेरी को जीत के लिए 121 रन और चाहिए। उसने राजस्थान के खिलाफ 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 51 रन बना लिए हैं।

राजस्थान की टीम दूसरी पारी में 352 रन पर सिमट गई थी।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में