डेम्बेले के गोल से पीएसजी ने सेमीफाइनल का पहला चरण 1-0 से जीता

डेम्बेले के गोल से पीएसजी ने सेमीफाइनल का पहला चरण 1-0 से जीता

डेम्बेले के गोल से पीएसजी ने सेमीफाइनल का पहला चरण 1-0 से जीता
Modified Date: April 30, 2025 / 10:16 am IST
Published Date: April 30, 2025 10:16 am IST

लंदन, 30 अप्रैल (एपी) पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने ओस्मान डेम्बेले के गोल की मदद से चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में आर्सेनल को 1-0 से हराकर महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

पीएसजी ने इससे पहले चैंपियंस लीग के नॉकआउट चरण में इंग्लैंड की दो टीमों प्रीमियर लीग के चैंपियन लिवरपूल और एस्टन विला को हराया था। आर्सेनल के खिलाफ सेमीफाइनल का दूसरा चरण उसे अपने घरेलू मैदान पर खेलना है और ऐसे में यह बढ़त उसके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

डेम्बेले ने खेल के चौथे मिनट में ही गोल करके स्थानीय दर्शकों को निराश कर दिया था। पीएसजी खेल के आखिर तक अपनी इस बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब रहा।

 ⁠

पीएसजी के मिडफील्डर वितिन्हा ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह बेहद रोमांचक मैच थाा। हम और अधिक स्कोर कर सकते थे लेकिन हम 1-0 की बढ़त लेकर खुश हैं। हम फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’’

चैंपियंस लीग का दूसरा सेमीफाइनल बार्सिलोना और इंटर मिलान के बीच खेला जाएगा।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में