डेनिस शापोवालोव ने काइट्स के खिलाफ हॉक्स को बढत दिलाई

डेनिस शापोवालोव ने काइट्स के खिलाफ हॉक्स को बढत दिलाई

डेनिस शापोवालोव ने काइट्स के खिलाफ हॉक्स को बढत दिलाई
Modified Date: December 17, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: December 17, 2025 7:36 pm IST

बेंगलुरू, 17 दिसंबर (भाषा) दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव ने काइट्स के दक्षिणेश्वर सुरेश को हराकर विश्व टेनिस लीग (डब्ल्यूटीएल) के शुरूआती मैच में हॉक्स को 25 . 21 से बढत दिला दी ।

कनाडा के शापोवालोव ने चौथा मुकाबला 7 . 5 से जीता ।

पुरूष युगल वर्ग में आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस और सुरेश ने हॉक्स के शापोवालोव और युकी भांबरी को 6 . 4 से हराया । महिला युगल में हॉक्स की एलिना स्वितोलिना और माया रेवती ने काइट्स की अंकिता रैना और मार्ता कोस्तियुक को 7 . 5 से हराया । इसके बाद स्वितोलिना ने कोस्तियुक को 7 . 5 से हराया ।

 ⁠

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में