सिफर्ट और कोन्वे की ताबड़तोड़ शुरुआत के बावजूद भारत ने न्यूजीलैंड का सात विकेट पर 215 रन पर रोका

सिफर्ट और कोन्वे की ताबड़तोड़ शुरुआत के बावजूद भारत ने न्यूजीलैंड का सात विकेट पर 215 रन पर रोका

सिफर्ट और कोन्वे की ताबड़तोड़ शुरुआत के बावजूद भारत ने न्यूजीलैंड का सात विकेट पर 215 रन पर रोका
Modified Date: January 28, 2026 / 09:06 pm IST
Published Date: January 28, 2026 9:06 pm IST

विशाखापत्तनम, 28 जनवरी (भाषा) टिम सिफर्ट की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारतीय गेंदबाजों की बीच के ओवरों में सधी हुई गेंदबाजी ने बुधवार को यहां खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 215 रन तक ही सीमित रखा।

सिफर्ट (36 गेंदों पर 62 रन, सात चौके, तीन छक्के) न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, लेकिन भारत के पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका।

‘बिग बैश लीग’ खेलकर टीम से जुड़े सिफर्ट ने शुरुआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए और अर्शदीप सिंह के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़े, हालांकि इनमें से दो बल्ले के किनारे से लगकर गईं। अगले ओवर में उन्होंने हर्षित राणा को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़कर अपनी ताकत और टाइमिंग का प्रदर्शन किया।

इसके बाद राणा के अगले ओवर में सिफर्ट ने लगातार गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाया और फिर जसप्रीत बुमराह की गेंद को साइट-स्क्रीन के ऊपर भेजकर एक और छक्का जमाया।

न्यूजीलैंड ने चौथे ओवर में 50 रन पूरे कर लिये और पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 71 रन था। सिफर्ट की आक्रामक पारी से डेवोन कॉनवे (44) को भी जमने का मौका मिला।

नौ गेंदों पर नौ रन बनाने वाले इस बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रवि बिश्नोई के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। इसमें लॉन्ग ऑन और मिडविकेट के बीच से लगाया गया लॉफ्टेड शॉट, एक स्क्वेयर कट और एक स्लॉग स्वीप शामिल था।

कॉनवे ने अगली 13 गेंदों पर 35 रन बटोरे, लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर डीप कवर में रिंकू सिंह को कैच दे बैठे। इससे भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए 8.2 गेंद में हुई 100 रन की साझेदारी तोड़ दी।

सिफर्ट ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद भारत ने वापसी की और 37 रन के भीतर चार विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड का स्कोर 13.4 ओवर में चार विकेट पर 137 रन पर ला दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने कोई असाधारण स्पेल नहीं डाला, लेकिन सिफर्ट-कोन्वे की जोड़ी द्वारा बनाए गए लगभग 12 रन प्रति ओवर की गति बनाए रखने की जल्दबाजी में कीवी बल्लेबाज विकेट गंवाते चले गए।

कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी उपयोगी पारी खेलते हुए बिश्नोई के एक ओवर में लगातार चौका और छक्का लगाया। वह हालांकि एक रन चुराने के प्रयास में हार्दिक पंड्या के सटीक थ्रो पर वह रन आउट हो गए। हार्दिक ने इस मुकाबले में गेंदबाजी नहीं की।

आखिरी ओवरों में डैरिल मिचेल (नाबाद 39 रन, 18 गेंद) ने कुछ दमदार शॉट लगाकर न्यूजीलैंड को 200 रन के पार पहुंचाया।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में