महिला आयरिश ओपन में बोगी-रहित दौर के बाद दीक्षा संयुक्त 31वें स्थान पर पहुंची

महिला आयरिश ओपन में बोगी-रहित दौर के बाद दीक्षा संयुक्त 31वें स्थान पर पहुंची

महिला आयरिश ओपन में बोगी-रहित दौर के बाद दीक्षा संयुक्त 31वें स्थान पर पहुंची
Modified Date: September 1, 2024 / 03:10 pm IST
Published Date: September 1, 2024 3:10 pm IST

डबलिन (आयरलैंड), एक सितंबर (भाषा) भारत की दीक्षा डागर ने केपीएमजी महिला आयरिश ओपन के तीसरे दौर में बोगी-रहित चार-अंडर 69 का स्कोर बनाया, जिससे वह संयुक्त 55वें से संयुक्त 31वें पायदान पर पहुंचने में सफल रही।

शुरुआती दो दौर में 72 और 74 का कार्ड खेलने वाली दीक्षा ने छठे और 12वें होल के बीच बिना किसी बोगी के चार बर्डी लगाई और तीन दौर के बाद उनका कुल स्कोर चार अंडर हैं।

पेरिस ओलंपिक में मामूली प्रदर्शन और एआईजी महिला ओपन में कट से चूकने के बाद दीक्षा का आत्मविश्वास इस  प्रदर्शन से बढ़ेगा।

 ⁠

प्रतियोगिता में भाग ले रही तीन अन्य भारतीय प्रणवी उर्स, त्वेसा मलिक और रिद्धिमा दिलावरी कट में जगह बनाने से चूक गयी।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में