दिव्या एवं स्वस्तिका की जोड़ी विश्व टेबल टेनिस युवा स्टार कंटेडर में उपविजेता रही

दिव्या एवं स्वस्तिका की जोड़ी विश्व टेबल टेनिस युवा स्टार कंटेडर में उपविजेता रही

दिव्या एवं स्वस्तिका की जोड़ी विश्व टेबल टेनिस युवा स्टार कंटेडर में उपविजेता रही
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: May 31, 2021 11:26 am IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) भारतीय युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी दिव्या चिताले एवं स्वस्तिका घोष की जोड़ी को ट्यूनिशिया में चल रहे 2021 विश्व टेबल टेनिस युवा स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट के अंडर-19 महिला युगल फाइनल में रूस की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय जोड़ी को रूस की नतालिया मलिनिया एवं एलिजाबेथ अगरामियन की जोड़ी ने 3-11, 6-11, 7-11 से हराया ।

इससे पहले दिव्या एवं स्वास्तिका की जोड़ी ने सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की लिंडा जादेरोवा एवं क्रोएशिया की हाना अरापोविच की जोड़ी को शिकस्त दी थी।

 ⁠

दिव्या और स्वास्तिका ने अंडर-19 एकल वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अपने अभियान को सेमीफाइनल से आगे नहीं ले जा सके। दोनो को अंतिम चार के कड़े मुकाबले में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों से 2-3 से मात मिली।

दिव्या को रूस की वलदा वोरोनिना के खिलाफ 8-11, 11-7, 11-6, 8-11, 7-11 जबकि स्वास्तिका को तुर्की की ऐस हराक के विरूध 11-8, 4-11, 11-9, 3-11, 6-11 से पराजय का झेलनी पड़ी।

कोरोना वायरस फैलने के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय युवा टूर्नामेंट है जिसमें भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में