दिया चिताले ने दबंग दिल्ली को यूटीटी के फाइनल में पहुंचाया

दिया चिताले ने दबंग दिल्ली को यूटीटी के फाइनल में पहुंचाया

दिया चिताले ने दबंग दिल्ली को यूटीटी के फाइनल में पहुंचाया
Modified Date: September 6, 2024 / 11:01 pm IST
Published Date: September 6, 2024 11:01 pm IST

चेन्नई, छह सितंबर (भाषा) युवा खिलाड़ी दिया चिताले ने अंतिम क्षणों में धैर्य बनाए रखते हुए 2018 की चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी को शुक्रवार को यहां पदार्पण करने वाली अहमदाबाद एसजी पाइपर्स पर 8-6 से जीत दिलाकर अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश दिलाया।

साथियान ज्ञानसेकरन की अगुआई वाली दिल्ली की टीम शनिवार को खिताबी मुकाबले में मौजूदा चैंपियन एथलीड गोवा चैलेंजर्स से भिड़ेगी।

अहमदाबाद एसजी पाइपर्स ने पहले पुरुष एकल में लिलियन बार्डेट की सथियान पर 2-1 (11-4, 5-11, 11-5) की जीत से शानदार शुरुआत की।

 ⁠

ओरावन परनांग ने फॉर्म में चल रही दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी बर्नडेट स्ज़ोक्स को 3-0 (11-7, 11-9, 11-9) से हराकर दबंग दिल्ली टीटीसी को 4-2 की बढ़त दिलाई।

अहमदाबाद एसजी पाइपर्स ने बर्नडेट और मानुष शाह की जोड़ी को मिश्रित युगल मैच में 3-0 (11-9, 11-7, 11-9) से हराकर बढ़त हासिल कर ली। एंड्रियास लेवेंको ने दूसरे पुरुष एकल में मानुष को 2-1 (11-8, 10-11, 11-8) से हरा दिया।

अब मुकाबला 6-6 से बराबर होने के बाद यह दूसरे महिला एकल तक पहुंच गया। दिया ने अहमदाबाद एसजी पाइपर्स की रीथ रिश्या पर 2-0 (11-8, 11-4) की आसान जीत के साथ दबंग दिल्ली टीटीसी के लिए फाइनल का टिकट सुनिश्चित किया।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में