जोकोविच को हराकर मेदवेदेव एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार में

जोकोविच को हराकर मेदवेदेव एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार में

जोकोविच को हराकर मेदवेदेव एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: November 19, 2020 7:19 am IST

लंदन, 19 नवंबर (एपी) डेनियल मेदवेदेव ने सत्रांत एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में पांच बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।

मेदवेदेव ने बुधवार को जोकोविच को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर ग्रुप चरण में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

पिछले साल पदार्पण करते हुए अपने तीनों ग्रुप मैच गंवाने वाले मेदवेदेव की जोकोविच के खिलाफ पिछले चार मुकाबलों में यह तीसरी जीत है।

 ⁠

सर्बिया के जोकोविच हालांकि अगर शुक्रवार को करो या मरो के मुकाबले में 2018 के चैंपियन एलेक्सांद्र ज्वेरेव को हरा देते हैं तो अंतिम चार में जगह बना लेंगे।

ज्वेरेव ने डिएगो श्वार्ट्जमैन के खिलाफ तीन सेट चले कड़े मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-3 से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में