खेल गांव में ओलंपिक अनुभव का लुत्फ उठा रहे हैं जोकोविच |

खेल गांव में ओलंपिक अनुभव का लुत्फ उठा रहे हैं जोकोविच

खेल गांव में ओलंपिक अनुभव का लुत्फ उठा रहे हैं जोकोविच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : July 28, 2021/7:15 pm IST

तोक्यो, 28 जुलाई (एपी) सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच तोक्यो में अपने चौथे ओलंपिक में खेल गांव के अंदर कभी बेल्जियम जिम्नास्टिक टीम के साथ नजर आते हैं तो कभी तुर्की के वॉलीबॉल खिलाड़ियों को मानसिक मजबूती पर सलाह देते दिखाई दे जाते हैं। कभी वह हमवतन खिलाड़ियों के ताइक्वांडो में स्वर्ण जीतने का जश्न जोर जोर से शोर मचाकर मनाते हैं, इस तरह वह खेल गांव में अपने ओलंपिक अनुभव का लुत्फ उठा रहे हैं।

जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं यहां हर सेकेंड का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप यहां 10,000 से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ खेल गांव में रहे हो। अपना ज्ञान, अनुभव साझा कर रहे हो, उनसे जिंदगी और खेलों के बारे में बात कर रहे हो। आपको ऐसा अनुभव कहीं और नहीं मिलेगा। ’’

जोकोविच ने कहा, ‘‘यह सचमुच मेरे लिये शानदार समय है। टेनिस में व्यक्तिगत एथलीट होने के कारण हमें ऐसा अनुभव नहीं होता, मैं इस अनुभव के लिये सचमुच शुक्रगुजार हूं। ’’

जोकोविच ने बुधवार को 16वें वरीय एलेजांद्रो डेविडोविच पर 6-3 6-1 की जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जिससे उनकी ‘गोल्डन स्लैम’ की उम्मीद बनी हुई है। स्टेफी ग्राफ एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने ‘गोल्डन स्लैम’ हासिल किया है, उन्होंने 1988 में सभी चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक स्वर्ण पदक एक ही कैलेंडर वर्ष में जीते थे।

एपी नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers