Tamim Iqbal Latest News: विश्वकप खेलने भारत नही आने का निर्णय.. बांग्लादेश के इस पूर्व कप्तान ने कहा, इमोशनल होकर नहीं, भविष्य को देखकर लें फैसला

Tamim Iqbal on the India-Bangladesh cricket controversy: तमीम इकबाल ने बीसीबी और सरकार की ओर से रोजाना जारी किए जा रहे बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि अंतिम निर्णय आंतरिक चर्चा पूरी होने के बाद ही सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

Tamim Iqbal Latest News: विश्वकप खेलने भारत नही आने का निर्णय.. बांग्लादेश के इस पूर्व कप्तान ने कहा, इमोशनल होकर नहीं, भविष्य को देखकर लें फैसला

Tamim Iqbal on the India-Bangladesh cricket controversy || Image- ANI File

Modified Date: January 9, 2026 / 02:56 pm IST
Published Date: January 9, 2026 1:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तमीम ने भावनात्मक फैसले से किया आगाह
  • भारत दौरे पर बीसीबी में असमंजस
  • फैसले का 10 साल तक पड़ेगा असर

ढाका: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से अपील की है कि अगले महीने भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम की भागीदारी को लेकर लिया जाने वाला फैसला भावनाओं से प्रभावित नहीं होना चाहिए। (Tamim Iqbal on the India-Bangladesh cricket controversy) उन्होंने कहा कि इस तरह के किसी भी निर्णय का असर बांग्लादेश क्रिकेट पर अगले 10 साल तक पड़ सकता है।

मुस्तफिजुर और IPL से जुड़ा है विवाद

बांग्लादेश ने सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत का दौरा करने को लेकर हिचकिचाहट दिखाई है। बोर्ड ने अपने मैच सह-मेजबान श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की है। यह स्थिति उस समय बनी जब हिंदुओं पर हमलों के बीच तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया।

तमीम इकबाल ने ‘क्रिकबज’ से बातचीत में कहा कि मौजूदा हालात संवेदनशील हैं, (Tamim Iqbal on the India-Bangladesh cricket controversy) लेकिन संवाद के जरिए कई समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्णय लेते समय यह देखना जरूरी है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड विश्व क्रिकेट में कहां खड़ा है और भविष्य में उसका स्थान क्या होगा।

 ⁠

‘अस्थिर हो जाएगा क्रिकेट प्रशासन’ : तमीम इकबाल

उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को एक स्वतंत्र संस्था के रूप में अपने फैसले लेने का अधिकार होना चाहिए। तमीम के अनुसार, सरकार की भूमिका अहम है, लेकिन सार्वजनिक राय और भावनाओं के आधार पर बड़े फैसले लेना संस्था के लिए सही नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भावनात्मक फैसले क्रिकेट प्रशासन को अस्थिर कर सकते हैं।

तमीम इकबाल ने बीसीबी और सरकार की ओर से रोजाना जारी किए जा रहे बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि अंतिम निर्णय आंतरिक चर्चा पूरी होने के बाद ही सार्वजनिक किया जाना चाहिए। (Tamim Iqbal on the India-Bangladesh cricket controversy) उन्होंने कहा कि जो भी फैसला लिया जाए, वह बांग्लादेश क्रिकेट और खिलाड़ियों के हित में होना चाहिए और देश के क्रिकेट भविष्य को ध्यान में रखकर ही किया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown