द्रविड़ को एमआईटी खेल विश्लेषण कांफ्रेंस में परिचर्चा में भाग लेने का न्यौता

द्रविड़ को एमआईटी खेल विश्लेषण कांफ्रेंस में परिचर्चा में भाग लेने का न्यौता

द्रविड़ को एमआईटी खेल विश्लेषण कांफ्रेंस में परिचर्चा में भाग लेने का न्यौता
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: April 6, 2021 5:06 am IST

वाशिंगटन, छह अप्रैल ( भाषा ) भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को अमेरिका में एमआईटी खेल विश्लेषण कांफ्रेंस में भाग लेने का न्यौता मिला है । यहां पहली बार क्रिकेट पर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है ।

आठ और नौ अप्रैल को होने वाली इस कांफ्रेंस का विषय ‘ शो मी द डाटा’ है ।

इस वर्चुअल कांफ्रेंस में द्रविड़ के अलावा गैरी कर्स्टन और ईशा गुहा भी भाग लेंगे । कर्स्टन 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच थे जबकि गुहा इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और अब मशहूर कमेंटेटर है ।

 ⁠

डेल टेक्नॉलाजी के निदेशक आलोक सिंह इस परिचर्चा के सूत्रधार होंगे । परिचर्चा का विषय ‘ हाउजडाटा : हाउ एनेलिटिक्स इज रिवोल्यूशनाइजिंग क्रिकेट ’ है ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में