डकेट के 95 रन, इंग्लैंड 315 रन पर सिमटा

डकेट के 95 रन, इंग्लैंड 315 रन पर सिमटा

डकेट के 95 रन, इंग्लैंड 315 रन पर सिमटा
Modified Date: September 19, 2024 / 09:45 pm IST
Published Date: September 19, 2024 9:45 pm IST

नाटिंघम, 19 सितंबर (एपी) बेन डकेट (95 रन) और विल जैक्स (62 रन) के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने बृहस्पतिवार को यहां पांच वनडे की श्रृंखला के पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 316 रन का लक्ष्य दिया।

इंग्लैंड की टीम ने 32 ओवर में दो विकेट पर 211 रन बना लिये थे लेकिन टीम 49.4 ओवर में 315 रन पर सिमट गई।

डकेट ने 91 गेंद में 11 चौके जड़े जबकि जैक्स ने अपने तीसरे अर्धशतक के लिए 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के जड़े।

 ⁠

कप्तान हैरी ब्रुक ने 39 और जैकब बेथेल ने 35 रन की पारी खेली।

आस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन ने तीन तीन विकेट झटके। ट्रेविस हेड ने दो विकेट प्राप्त किये।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में