डकेट और ब्रुक की आतिशी पारी के बाद गेंदबाजों ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी
डकेट और ब्रुक की आतिशी पारी के बाद गेंदबाजों ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी
स्टल, 29 सितंबर (एपी) बेन डकेट की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी एकदिवसीय मैच में रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 310 रन का लक्ष्य दिया।
इंग्लैंड की टीम 49.2 ओवर में 309 रन पर आउट हो गयी।
डकेट ने 91 गेंद में 107 रन की पारी के दौरान 13 चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने पहले विकेट के लिए फिल सॉल्ट (27 गेंद में 45 रन) के साथ 42 गेंद में 58 रन और फिर हैरी ब्रुक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 गेंद में 132 रन की साझेदारी की। ब्रुक्स ने 52 गेंद की पारी में सात छक्के और तीन चौके की मदद से 72 रन बनाये।
इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 25वें ओवर में दो विकेट पर 200 रन पूरे कर बेहद मजबूत स्थिति में थे लेकिन एडम जंपा ने ब्रुक को आउट किया जिसके बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी।
कामचलाऊ स्पिनर ट्रेविस हेड ने डकेट सहित चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी। हेड ने 6.2 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिये।
जंपा, ग्लेन मैक्सवेल और आरोन हार्डी ने दो-दो विकेट लिये। जंपा ने 10 ओवर में 74 रन दिये, उनके खिलाफ ब्रुक्स ने पांच छक्के जड़े।
पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के शुरुआती दोनों मैच जीते थे लेकिन इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में उसके लगातार 14 जीत पर ब्रेक लगाया। इंग्लैंड ने इसके बाद चौथा वनडे 186 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया।
एपी आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



