दलीप ट्रॉफी: जगदीशन के नाबाद 148 रन से दक्षिण क्षेत्र के तीन विकेट पर 297 रन

दलीप ट्रॉफी: जगदीशन के नाबाद 148 रन से दक्षिण क्षेत्र के तीन विकेट पर 297 रन

दलीप ट्रॉफी: जगदीशन के नाबाद 148 रन से दक्षिण क्षेत्र के तीन विकेट पर 297 रन
Modified Date: September 4, 2025 / 07:05 pm IST
Published Date: September 4, 2025 7:05 pm IST

बेंगलुरु, चार सितंबर (भाषा) नारायण जगदीशन की नाबाद 148 रन की पारी की बदौलत दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन दक्षिण क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र के खिलाफ तीन विकेट पर 297 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की।

पिछले महीने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान जगदीशन को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने 260 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के लगाए।

जगदीशन ने हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल (43) के साथ पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। उन्होंने इसके बाद कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (57) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 128 रन जोड़े।

 ⁠

अंशुल कंबोज (47 रन पर एक विकेट) और आकिब नबी (बिना विकेट के 41 रन) अपने शुरुआती स्पैल के बाद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए जबकि जगदीशन ने सभी गेंदबाजों को पूरी सहजता से खेला।

तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन को शुरुआत में जीवनदान मिला जब तेज गेंदबाज कंबोज की फुल-लेंथ गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश में गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर कन्हैया वधावन ने नीचा कैच लपका लेकिन मैदानी अंपायर ने ओवरस्टेपिंग के कारण इसे नोबॉल करार दिया।

जगदीशन ने 124 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद आक्रामक रुख अपनाते हुए अपना दूसरा अर्धशतक सिर्फ 60 गेंद में पूरा किया।

इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर मयंक डागर को विशेष रूप से निशाना बनाया और उनकी 22 गेंद पर 33 रन बटोरे। इसमें दो गगनचुंबी छक्के और तीन चौके शामिल रहे।

पडिक्कल भी अच्छी लय में दिखे। वह बड़े स्कोर की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन कंबोज की ऑफ साइड से बाहर की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे।

उत्तर क्षेत्र की टीम के लिए जश्न मनाने का एक मौका तब आया जब अगले बल्लेबाज मोहित काले को हरियाणा के बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिंधु ने आउट कर दिया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में