डुप्लेसिस की शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका पर बड़ी बढ़त कायम की | Duplessis' gritty innings put South Africa to a big lead over Sri Lanka

डुप्लेसिस की शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका पर बड़ी बढ़त कायम की

डुप्लेसिस की शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका पर बड़ी बढ़त कायम की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : December 28, 2020/2:30 pm IST

सेंचुरियन, 28 दिसंबर (एपी) कप्तानी के बोझ से मुक्त होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन करियर की सर्वश्रेष्ठ 177 रन की नाबाद पारी खेली जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को चाय के विश्राम तक 169 रन की बढ़त कायम कर ली।

चाय के विश्राम के लिए खेल रोके जाते समय दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 565 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया है। श्रीलंका ने पहली पारी में 396 रन बनाये थे।

श्रीलंका के चार गेंदबाज इस दौरान चोटिल हो गये जिसमें लेग स्पिनर वानिंदु हासरंगा ही गेंदबाजी के लिए वापस मैदान पर आये, लेकिन वह भी लय में नहीं दिख रहे थे। ऑफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे जबकि तेज गेंदबाज कासुन राजिता मैच के दूसरे दिन सिर्फ 13 गेंद फेंकने के बाद लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गये। टीम के दूसरे तेज गेंदबाज वानिंदु हसरंगा भी चोट के कारण पूरे सत्र मैदान से बाहर रहे।

डुप्लेसिस ने दो साल में पहली बार शतकीय पारी खेली है। यह उनके करियर का 10वां शतक है। उन्होंने इस दौरान 23 चौके लगाये।

डुप्लेसिस ने इस दौरान तीन बड़ी साझेदारी की जिसमें तेंबा बाउमा (71) के साथ पांचवें विकेट के लिए 179 रन जोड़ेने के बाद वियान मुल्दर (36) के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। केशव महाराज (43) के साथ उन्होंने अब तब 89 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।

दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 317 रन से किया था और श्रीलंका को दोनों सत्र में एक-एक सफलता मिली। बाउमा लंच से पहले जबकि मुल्दर दूसरे सत्र में आउट हुए।

बाउमा हरफनमौला दासुन शनाका (92 रन पर दो विकेट) की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये जबकि मुल्दर को हसरंगा (143 रन पर दो विकेट) ने आउट किया।

एपी आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers