डस्टिन जाॉनसन ने फेडएक्स कप जीता

डस्टिन जाॉनसन ने फेडएक्स कप जीता

डस्टिन जाॉनसन ने फेडएक्स कप जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: September 8, 2020 4:57 am IST

अटलांटा, आठ सितंबर (एपी) डस्टिन जॉनसन ने पीजीए टूर चैंपियनशिप में तीन शॉट की जीत के साथ पहली बार फेडएक्स कप अपने नाम किया जिसके लिये उन्हें डेढ़ करोड़ डॉलर की इनामी राशि मिली।

जॉनसन ने जब पीजीए टूर में पदार्पण करने के बाद 113,571 डॉलर की पुरस्कार राशि हासिल की थी तो उन्हें लगा था कि वह धनवान हो गये हैं लेकिन अब फेडएक्स कप की जीत उन्हें इसके साथ सम्मान भी लगता है।

टूर चैंपियनशिप के आखिरी दौर में दो अंडर 68 का कार्ड खेलने वाले जॉनसन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर यह सम्मान है। मैं वास्तव में फेडएक्स कप चैंपियन बनना चाहता था। मैं यह ट्राफी हासिल करना चाहता था। यह ऐसा था जिसे मैं अपने करियर के दौरान हासिल करना चाहता था।’’

 ⁠

जॉनसन ने टूर चैंपियनशिप में कुल 21 अंडर का स्कोर बनाया जबकि जेंडर शॉफेल और जस्टिन थामस 18 अंडर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।

फेडएक्स कप पीजीए टूर की चैंपियनशिप ट्राफी है।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में