ईस्ट बंगाल ने मौजूदा चैंपियन ओडिशा एफसी को हराकर अपना पहला आईडब्ल्यूएल खिताब जीता

ईस्ट बंगाल ने मौजूदा चैंपियन ओडिशा एफसी को हराकर अपना पहला आईडब्ल्यूएल खिताब जीता

ईस्ट बंगाल ने मौजूदा चैंपियन ओडिशा एफसी को हराकर अपना पहला आईडब्ल्यूएल खिताब जीता
Modified Date: April 11, 2025 / 07:55 pm IST
Published Date: April 11, 2025 7:55 pm IST

कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 11 अप्रैल (भाषा) ईस्ट बंगाल की टीम ने भारतीय फुटबॉल में 21 साल बाद शुक्रवार को यहां लीग खिताब अपने नाम किया जब क्लब की महिला टीम ने गत चैंपियन ओडिशा एफसी पर 1-0 की जीत के साथ इंडियन वुमैन्स लीग ट्रॉफी पर कब्जा किया।

ईस्ट बंगाल के लिए सौम्या गुगुलोथ ने 67वें मिनट में विजयी गोल किया।

इस हार के साथ ओडिशा एफसी रेलीगेशन की कगार पर खड़ा है और अब केवल एक मैच बचा है इसलिए उनका भाग्य उनके हाथ में नहीं है।

 ⁠

ईस्ट बंगाल ने आखिरी बार ‘नेशनल फुटबॉल लीग’ जीती थी जो आई लीग से पहले खेली जाती थी। ईस्ट बंगाल की पुरुष टीम ने 2003-04 सत्र में ट्रॉफी उठाई थी।

पिछले कुछ वर्षों में पुरुष टीम ने अन्य राष्ट्रीय खिताब या तो नॉक-आउट या लीग-कम-नॉक-आउट टूर्नामेंट में जीते हैं। पुरुष टीम ने 2003 में आसियान क्लब चैंपियनशिप भी जीती थी।

महिलाओं की शीर्ष डिवीजन के तीसरे सत्र में ईस्ट बंगाल ने सभी चुनौतियों को आसानी से पार कर लिया। टीम ने इस सत्र में गोकुलम केरला को छोड़कर सभी टीमों को हराया है।

ईस्ट बंगाल की महिला टीम ने एक गेम रहते हुए खिताब जीता और उसका आखिरी मैच 18 अप्रैल को गोकुलम केरला के खिलाफ होगा, इसके बाद ही उन्हें आधिकारिक तौर पर ट्रॉफी सौंपी जाएगी।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में