ईस्ट बंगाल ने तीन विदेशी खिलाड़ियों से करार किया

ईस्ट बंगाल ने तीन विदेशी खिलाड़ियों से करार किया

ईस्ट बंगाल ने तीन विदेशी खिलाड़ियों से करार किया
Modified Date: July 18, 2025 / 04:59 pm IST
Published Date: July 18, 2025 4:59 pm IST

कोलकाता, 18 जुलाई (भाषा) इंडियन सुपर लीग क्लब ईस्ट बंगाल ने शुक्रवार को ब्राजील के मिगुएल फिगुएरा, फलस्तीन के मोहम्मद राशिद और अर्जेंटीना के डिफेंडर केविन सिबिल के साथ करार की घोषणा की।

लंबे कद के मिडफील्डर फिगुएरा बांग्लादेश के बशुंधरा किंग्स से जुड़े हुए थे जिसके साथ उनका कार्यकाल काफी सफल रहा जिसमें उन्होंने 2021-24 तक लगातार तीन बांग्लादेश प्रीमियर लीग खिताब और लगातार दो इंडिपेंडेंस कप (2022-24) जीते। बशुंधरा में शामिल होने से पहले वह ब्राजीलियाई सीरी बी क्लब गोइयास ईसी में थे जिसमें उन्होंने 64 मैच में 37 गोल दागे थे।

राशिद ने अपने देश को पिछले साल एएफसी एशियाई कप के राउंड 16 में पहुंचाने में मदद की।

 ⁠

वहीं सिबिल इससे पहले स्पेन के क्लब एसडी पोंफेराडिना से जुड़े हुए थे।

भाषा

नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में