श्रीभूमि एफसी के साथ 1-1 से ड्रा के बाद ईस्ट बंगाल को पहले आईडब्ल्यूएल खिताब का इंतजार

श्रीभूमि एफसी के साथ 1-1 से ड्रा के बाद ईस्ट बंगाल को पहले आईडब्ल्यूएल खिताब का इंतजार

श्रीभूमि एफसी के साथ 1-1 से ड्रा के बाद ईस्ट बंगाल को पहले आईडब्ल्यूएल खिताब का इंतजार
Modified Date: April 5, 2025 / 08:59 pm IST
Published Date: April 5, 2025 8:59 pm IST

बैरकपुर (पश्चिम बंगाल), पांच अप्रैल (भाषा) ईस्ट बंगाल को शनिवार को यहां 12वें दौर के मैच में श्रीभूमि एफसी से 1-1 से ड्रा खेलने के बाद अपने पहले इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) खिताब के लिए इंतजार करना होगा।

अंजू तमांग ने 82वें मिनट में ईस्ट बंगाल को बढ़त दिलाई लेकिन सैंड्रा अटिंगा ने 88वें मिनट में श्रीभूमि के लिए बराबरी का गोल करके प्रतिद्वंद्वी टीम को खिताब से वंचित कर दिया।

मैच में जीत से ईस्ट बंगाल को अपना पहला आईडब्ल्यूएल खिताब मिल जाता लेकिन उसने फिर भी पांच अंक की बढ़त बना ली क्योंकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोकुलम केरला एफसी को शनिवार को कोझिकोड में एक अन्य मैच में किकस्टार्ट एफसी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

 ⁠

ईस्ट बंगाल के 12 मैच में 31 अंक हैं और वह 11 अप्रैल को चैंपियन बन सकता है, बशर्ते कि वह पिछले सत्र के विजेता ओडिशा एफसी को हरा दे।

श्रीभूमि 12 मैच में 16 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में