इलावेनिल वालारिवान, हृदय हजारिका ने 10 मीटर राइफल टी1 ट्रायल्स जीते

इलावेनिल वालारिवान, हृदय हजारिका ने 10 मीटर राइफल टी1 ट्रायल्स जीते

इलावेनिल वालारिवान, हृदय हजारिका ने 10 मीटर राइफल टी1 ट्रायल्स जीते
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: January 9, 2021 1:01 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) दुनिया की नंबर एक निशानेबाज इलावेनिल वालारिवान और असम के हृदय हजारिका शनिवार को यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर क्रमश: महिला और पुरूषों के 10 मीटर एयर राइफल टी1 राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स के विजेता रहे।

गुजरात की इलावेनिल ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन में 628.3 अंक बनाकर चौथे स्थान से फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उन्होंने सीनियर निशानेबाज और ओलंपियन अयोनिका पॉल को आसानी से पछाड़ दिया। उन्होंने फाइनल में 251.7 अंक जुटाये और अयोनिका से दो अंक आगे रहीं।

पुरूषों की स्पर्धा में हजारिका ने तोक्यो ओलंपिक 2020 कोटा हासिल कर चुके मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को पछाड़ा। हजारिका ने 253.2 अंक हासिल किये जबकि तोमर 251.5 अंक ही बना सके।

 ⁠

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में