भारत को महिला विश्व कप के अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने 153 रन से हराया

भारत को महिला विश्व कप के अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने 153 रन से हराया

भारत को महिला विश्व कप के अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने 153 रन से हराया
Modified Date: September 25, 2025 / 11:13 pm IST
Published Date: September 25, 2025 11:13 pm IST

बेंगलुरु, 25 सितंबर (भाषा) कप्तान नैट सिवर ब्रंट की शतकीय पारी से इंग्लैंड ने महिला वनडे विश्व कप के अभ्यास मैच में बृहस्पतिवार को यहां  भारत को 153 रन से करारी शिकस्त दी।

सिवर ब्रंट 120 रन की पारी खेलने के साथ चौथे विकेट के लिए एम्मा लैंब के साथ 173 रन की साझेदारी की। ब्रंट 104 गेंद की पारी में 13 चौके और दो छक्के जड़ने के बाद रिटायर आउट हुई तो वही एम्मा ने 60 गेंद की आक्रामक पारी में 12 चौकों की मदद से 84 रन बनाये।

इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 340 रन बनाने के बाद भारत को 34 ओवर में महज 187 रन पर आउट कर दिया। भारत की ओर से इस मैच में कप्तानी कर रही जेमिमा रोड्रिग्स ने 68 गेंद में 66 रन की पारी खेली।

 ⁠

हरलीन देओल, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ी बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे सकीं, जबकि शीर्ष क्रम की तिकड़ी प्रतिका रावल, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने बल्लेबाजी नहीं की।

इंग्लैंड की ओर से लिंसे स्मिथ और सोफी एक्लेस्टोन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि भारत के लिए क्रांति गौड़ 31 रन देकर तीन विकेट के आंकड़ों के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहीं।

भारत अब शनिवार को अपने दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगा। टीम इसके बाद 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के उद्घाटन मैच के लिए गुवाहाटी जाएगी

भारत को इससे पहले तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी के चोटिल होने से करारा झटका लगा।

इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स को आउट करने वाली इस तेज गेंदबाज ने 13वें ओवर में हीथर नाइट की गेंद पर रिटर्न कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद अजीब तरीके से उनके बाएं पैर पर लग गई जिसके बाद वह जमीन पर गिर गईं।

डॉक्टर तुरंत रेड्डी को देखने मैदान पर पहुंचे और शुरुआत में उन्हें मैदान से बाहर चलने में मदद करने की कोशिश की। पर फिर इस गेंदबाज के लिए व्हीलचेयर मंगवाई गई।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि रेड्डी के विश्व कप में भाग लेने पर ‘स्पष्टता का इंतजार’ है।

भारतीय टीम को उम्मीद है कि रेड्डी की चोट गंभीर नहीं होगी क्योंकि वह टीम के तेज गेंदबाजी विभाग का एक अहम हिस्सा हैं।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में