इंग्लैंड को जोफ्रा आर्चर के टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद

इंग्लैंड को जोफ्रा आर्चर के टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद

इंग्लैंड को जोफ्रा आर्चर के टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद
Modified Date: January 17, 2024 / 12:28 pm IST
Published Date: January 17, 2024 12:28 pm IST

लंदन, 17 जनवरी (भाषा) इंग्लैंड को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट से उबरकर इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इंग्लैंड की 2019 में वनडे विश्व कप में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आर्चर ने पिछले साल मई से पेशेवर क्रिकेट में कोई मैच नहीं खेला है। दिसंबर में इंग्लैंड टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उन्होंने हालांकि सीमित ओवरों की टीम के साथ अभ्यास किया था।

इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक रॉब की ने बीबीसी के ‘टेलेंडर्स पॉडकास्ट’ पर कहा,‘‘हमारी योजना उसे टी20 विश्व कप के लिए तैयार करना है। हम इसके लिए उसे धीरे-धीरे तैयार कर रहे हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा,‘‘मैंने उसे वेस्टइंडीज में गेंदबाजी करते हुए देखा था और उसे देखकर लग रहा था जैसे वह खेल से बाहर ही ना रहा हो। मैं उसकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं।’’

आर्चर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में भी नहीं खेल पाएंगे। उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने उन्हें ‘रिलीज’ कर दिया था।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में