टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान में दो टी20 खेलेगा इंग्लैंड

टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान में दो टी20 खेलेगा इंग्लैंड

टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान में दो टी20 खेलेगा इंग्लैंड
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: August 13, 2021 4:05 pm IST

इस्लामाबाद, 13 अगस्त (एपी) इंग्लैंड की टीम अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप में खेलने से पहले पाकिस्तान में दो मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला खेलेगी।

दोनों मैच पहले कराची में खेले जाने थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘परिचालन और लॉजिस्टिकल कारणों’ से इस श्रृंखला को रावलपिंडी में करा रहा है।

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम 13 और 14 अक्टूबर को इन मैचों की मेजबानी करेगा।

 ⁠

वर्ष 2005 के बाद इंग्लैंड पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रहा है। इंग्लैंड की टीम अगले साल सीमित ओवर की श्रृंखला और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैचों के लिये भी पाकिस्तान जायेगी।

वहीं हीथर नाइट की अगुआई वाली इंग्लैंड की महिला टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी।

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘‘हम इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों के स्वागत के लिये उत्साहित हैं। महिला टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। ’’

इंग्लैंड की टीमें नौ अक्टूबर को पहुंचेंगी।

इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम 15 अक्टूबर को संयुक्त अरब अमीरात रवाना होगी। वहीं महिला टीम 17, 19 और 21 अक्टूबर को होने वाले तीन वनडे के लिये रावलपिंडी में ही रूकेगी।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में