कप्तान स्टोक्स की शतकीय पारी से इंग्लैंड का संघर्ष जारी

कप्तान स्टोक्स की शतकीय पारी से इंग्लैंड का संघर्ष जारी

कप्तान स्टोक्स की शतकीय पारी से इंग्लैंड का संघर्ष जारी
Modified Date: July 2, 2023 / 06:54 pm IST
Published Date: July 2, 2023 6:54 pm IST

लंदन, दो जुलाई (एपी) कप्तान बेन स्टोक्स की नाबाद शतकीय पारी से इंग्लैंड ने एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी उम्मीदें कायम रखी है।

लंच के विश्राम के समय इंग्लैंड ने छह विकेट पर 243 रन बना लिए और क्रीज पर स्टोक्स 108 रन बनाकर डटे हुए है। उनका साथ दे रहे स्टुअर्ट ब्रॉड एक रन पर है। टीम को जीत के लिए अब भी 128 रन की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया ने दिन के शुरूआती सत्र में बेन डकेट (83) और जॉनी बेयरस्टो (10) को चलता किया।

 ⁠

बेयरस्टो विवादित तरीके से रन आउट हुए जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद घरेलू दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर बेईमानी करने का आरोप लगाया। लंच के विश्राम के लिए जब टीम के खिलाड़ी पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब भी दर्शक ‘धोखेबाज, धोखेबाज’ का नारा लगा रहे थे। ड्रेसिंग रूम के रास्ते में ‘लॉन्ग रूम’ में एक दर्शक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी के साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार भी किया।

बेयरस्टो ने कैमरून ग्रीन की बाउंसर गेंद को विकेटकीपर के हाथों में जाना दिया। वह इसके बाद गेंद को ‘डेड’ होने से पहले ही क्रीज से निकल कर दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी के पास जाने लगे इसी बीच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टंप पर मार दिया।

बेयरस्टो इससे भौचक्के रह गये और मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की तरफ इशारा कर दिया। तीसरे अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद उन्हें आउट करार दिया।

बेयरस्टो निराशा में अपना सिर हिलाते पवेलियन की तरफ चल दिये।  स्टोक्स ने इस फैसले के खिलाफ मैदानी अंपायरों के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया। इस बीच लॉर्ड्स में मौजूद दर्शक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ‘धोखेबाज…धोखेबाज…’ का नारा लगाने लगे।

इस समय 62 रन पर बल्लेबाजी कर रहे स्टोक्स ने ग्रीन पर अपना गुस्सा निकालते हुए उनकी ओवर में तीन चौके जड़ दिये। उन्होंने इस गेंदबाज के अगले ओवर में चौका और फिर हैट्रिक छक्का जड़ कर अपना शतक पूरा किया। इस ओवर से इंग्लैंड ने 24 रन बटोरे।

स्टोक्स ने 62 रन से शतक तक पहुंचने में सिर्फ 16 गेंद लिये।

उन्होंने इससे पहले डकेट के साथ पांचवें विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की वापसी कराई थी ।

एपी आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में