एरिगेसी और हरिकृष्णा प्री क्वार्टर फाइनल में जबकि प्रज्ञानानंदा बाहर

एरिगेसी और हरिकृष्णा प्री क्वार्टर फाइनल में जबकि प्रज्ञानानंदा बाहर

एरिगेसी और हरिकृष्णा प्री क्वार्टर फाइनल में जबकि प्रज्ञानानंदा बाहर
Modified Date: November 13, 2025 / 06:54 pm IST
Published Date: November 13, 2025 6:54 pm IST

पणजी (गोवा), 13 नवंबर (भाषा) ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी और पी हरिकृष्णा के लिए बृहस्पतिवार का दिन अच्छा रहा जिसमें दोनों ने शतरंज विश्व कप के चौथे दौर के टाईब्रेकर में क्रमश: हंगरी के अनुभवी पीटर लेको और स्वीडन के निल्स ग्रैंडेलियस को हरा दिया।

एरिगेसी ने टाईब्रेकर के पहले सेट में ही लेको को 3-1 से हरा दिया जबकि हरिकृष्णा ने पहला सेट ड्रॉ किया और फिर दूसरा सेट जीतकर कुल 2.5-1.5 से जीत हासिल कर अंतिम 16 में पहुंच गए।

वहीं आर प्रज्ञानानंदा बराबरी बरकरार नहीं रख सके और रूस के डेनियल डुबोव से हारकर इस साल के विश्व कप से बाहर हो गए।

 ⁠

गौरतलब है कि 2023 में आयोजित पिछले चरण में इस युवा भारतीय ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन नॉर्वे के विजेता मैग्नस कार्लसन से हार गए थे।

एरिगेसी के लिए अगला दौर बेहद अहम होगा क्योंकि उनका सामना बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अमेरिका के लेवोन अरोनियन से होगा। अरोनियन सही समय पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और इस प्रतियोगिता में किसी के लिए भी मुश्किल प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकते हैं।

जर्मनी के फ्रेडरिक स्वेन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अर्मेनिया के शांत सार्गस्यान को 2.5-1.5 से हराया।

इससे पहले विश्व चैंपियन डी गुकेश को हराने वाले स्वेन ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और कैंडिडेट्स में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं।

20 लाख डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला जब एलेक्सी ग्रेबनेव ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव को 2.5-1.5 से हरा दिया।

वाचियर-लाग्रेव के बाहर होने का मतलब यह भी है कि अगर भारत के बचे हुए दो खिलाड़ी अगली बाधा पार कर लेते हैं तो उनके लिए आगे की राह आसान हो सकती है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में