यूरो 2020 : रिकॉर्डतोड़ रोनाल्डो के दो गोल, पुर्तगाल ने हंगरी को 3 . 0 से हराया | Euro 2020: Record-breaking Ronaldo's two goals, Portugal beat Hungary 3. Beat by 0

यूरो 2020 : रिकॉर्डतोड़ रोनाल्डो के दो गोल, पुर्तगाल ने हंगरी को 3 . 0 से हराया

यूरो 2020 : रिकॉर्डतोड़ रोनाल्डो के दो गोल, पुर्तगाल ने हंगरी को 3 . 0 से हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : June 16, 2021/4:34 am IST

बुडापेस्ट, 16 जून ( एपी ) क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए और उनके दो गोल की मदद से पुर्तगाल ने हंगरी को मंगलवार को 3 . 0 से हरा दिया ।

रोनाल्डो ने 87वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट पर गोल किया और फिर इंजुरी टाइम में दूसरा गोल दागा ।

यह पूरी संख्या में दर्शकों के बीच खेला जाने वाला यूरो 2020 का पहला मैच था । पुस्कास एरेना में 67215 दर्शक मौजूद थे जिनमें से अधिकांश हंगरी के समर्थक थे । हंगरी ही दस मेजबान देशों में अकेला है जिसने शत प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी है ।

युवेंटस के फॉरवर्ड रोनाल्डो की यह पांचवीं यूरो चैम्पियनशिप है जिन्होंने 2004 में पहली बार खेला था । उनके माइकल प्लातिनी के समान नौ गोल थे लेकिन 87वें मिनट में उन्होंने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । 36 वर्ष के रोनाल्डो लगातार पांच यूरो चैम्पियनशिप में गोल करने वाले अकेले खिलाड़ी बन गए ।

पुर्तगाल के लिये पहला गोल डिफेंडर रफेल गुरेइरो ने तीसरे मिनट में दागा ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers