इवा जोविक और एमिलियो नवा को फ्रेंच ओपन का वाइल्ड कार्ड

इवा जोविक और एमिलियो नवा को फ्रेंच ओपन का वाइल्ड कार्ड

इवा जोविक और एमिलियो नवा को फ्रेंच ओपन का वाइल्ड कार्ड
Modified Date: May 6, 2025 / 10:15 am IST
Published Date: May 6, 2025 10:15 am IST

ऑरलैंडो (फ्लोरिडा), छह मई (एपी) सत्रह वर्षीय इवा जोविक और 23 वर्षीय एमिलियो नवा को 25 मई से पेरिस में शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है।

महिलाओं की विश्व रैंकिंग में 120वें स्थान पर काबिज जोविक लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में भाग लेगी। वह पिछले सितंबर में अमेरिकी ओपन और जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दूसरे दौर में पहुंचीं थी।

पुरुषों की विश्व रैंकिंग में 137वें स्थान पर मौजूद नवा दूसरी बार फ्रेंच ओपन में भाग लेंगे। उन्होंने इससे पहले 2023 में क्वालीफाइंग के जारी मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी। वह 2022 और 2023 में अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में भी सफल रहे थे।

 ⁠

जोविक और नवा दोनों कैलिफ़ोर्निया के रहने वाले हैं।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में