अल्बानिया फुटबॉल प्रमुख के घर पर विस्फोट, कोई चोटिल नहीं

अल्बानिया फुटबॉल प्रमुख के घर पर विस्फोट, कोई चोटिल नहीं

  •  
  • Publish Date - January 25, 2022 / 09:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

तिराना (अल्बानिया), 25 जनवरी (एपी) अल्बानिया फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष आरमंड डुका के घर पर विस्फोट हुआ है लेकिन इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ। डुका के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एंडी वर्कानी ने कहा कि विस्फोट सोमवार को पश्चिमी बंदरगाह शहर डुरेस में डुका के घर पर हुआ।

यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने निजी टेलीविजन चैनल पर चिंता व्यक्त की है और डुका के घर में हाल में विस्फोट के बाद वे उनका समर्थन करते हैं।

यूएफा ने अल्बानिया महासंघ के संचालन में राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर भी चिंता जताई। यूएफा ने हाल में हुई घटनाओं को देखते हुए तिराना में 2022 यूएफा यूरोपा कांफ्रेंस लीग फाइनल के सुरक्षित आयोजन को लेकर भी चिंता जताई।

फाइनल का आयोजन 25 मई को होना है।

विस्फोट के समय डुका की पत्नी और बेटा घर पर थे लेकिन उन्हें चोट नहीं आई है। डुका विस्फोट के समय तिराना में थे।

कैमरे में एक व्यक्ति की तस्वीर आई है जो कथित तौर पर विस्फोटक लगा रहा है।

डुका ने मंगलवार को कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए एसएमएस मिला था जिसमें उन्हें इस्तीफा देने को कहा गया था।

एपी सुधीर पंत

पंत