एफ वन टीम हास अगले सत्र में मैगनसेन और ग्रोसजीन की जगह दूसरे ड्राइवर रखेगी

एफ वन टीम हास अगले सत्र में मैगनसेन और ग्रोसजीन की जगह दूसरे ड्राइवर रखेगी

एफ वन टीम हास अगले सत्र में मैगनसेन और ग्रोसजीन की जगह दूसरे ड्राइवर रखेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: October 22, 2020 10:47 am IST

कनापोलिस (अमेरिका), 22 अक्टूबर (एपी) फार्मूला वन टीम हास ने गुरूवार को कहा कि वह अगले साल केविन मैगनसेन और रोमेन ग्रोसजीन की जगह दूसरे ड्राइवर रखेगी।

हास के ये दोनों ड्राइवर एक साथ अपने चौथे सत्र में जूझते रहे हैं और अभी तक हुई 11 रेस में केवल तीन अंक ही जुटा सके हैं।

हास के टीम प्रमुख गुएनथेर स्टेनर ने कहा, ‘‘मैं रोमेन और केविन दोनों को शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने पिछले कुछ सत्र में हास फार्मूला वन टीम के लिये मेहनत की और प्रतिबद्धता दिखायी। ’’

 ⁠

इन दोनों के जाने से अनुभवी ड्राइवर सर्गियो पेरेज और निको हुल्केनबर्ग की जोड़ी के लिये दरवाजा खुल जायेगा।

पेरेज सत्र के अंत में रेसिंग प्वाइंट को छोड़ रहे हैं ताकि चार बार के फार्मूला वन चैम्पियन सेबेस्टियन वेटल टीम से जुड़ सकें। हुल्केनबर्ग इस साल रेनॉ में अपना स्थान गंवा बैठे थे।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में