मशहूर कोच और कमेंटेटर टॉम मूडी रोहित-वॉर्नर को मानते हैं दुनिया के बेस्ट T20 सलामी बल्लेबाज

मशहूर कोच और कमेंटेटर टॉम मूडी रोहित-वॉर्नर को मानते हैं दुनिया के बेस्ट T20 सलामी बल्लेबाज

मशहूर कोच और कमेंटेटर टॉम मूडी रोहित-वॉर्नर को मानते हैं दुनिया के बेस्ट T20 सलामी बल्लेबाज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: April 4, 2020 3:32 pm IST

नई दिल्ली। पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने भारत के रोहित शर्मा और साथी ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर को टी20 में सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज मानते हैं। मूडी मशहूर कोच और कमेंटेटर हैं। मूडी ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम और महेंद्र सिंह धोनी को पसंदीदा कप्तान बताया।

पढ़ें- लंबे छक्के लगाने वाले पंत के चैलेंज पर रोहित शर्मा का जवाब, बोले- 1…

मूडी कई बार आईपीएल टीमों में कोचिंग दे चुके हैं, उनका मानना है कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की क्रिकेट की समझ बहुत अच्छी है और उनके लिए पसंदीदा भारतीय फील्डर रवींद्र जडेजा हैं। पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर के बारे में पूछने पर उन्होंने कप्तान विराट कोहली का नाम लिया।

 ⁠

पढ़ें- भारत में पहली बार आयोजित होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप स्थग…

मूडी को लगता है कि इनमें शुभमन गिल सबसे बेहतर हैं। गिल ने भारत के लिए दो वनडे खेले हैं और टेस्ट स्क्वॉड में भी जगह बना चुके हैं, लेकिन अभी मैच खेलना बाकी है।

 


लेखक के बारे में