बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए पाक टीम में तेज गेंदबाज हसन अली की वापसी |

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए पाक टीम में तेज गेंदबाज हसन अली की वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए पाक टीम में तेज गेंदबाज हसन अली की वापसी

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 02:50 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 2:50 pm IST

इस्लामाबाद, 21 मई (एपी) तेज गेंदबाज हसन अली की बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने होने वाली घरेलू टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है जबकि सीनियर बल्लेबाजों मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की लगातार तीसरी श्रृंखला में अनदेखी की गई।

हसन ने लगभग तीन साल में सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है और 2024 में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए इस मैच में उन्होंने तीन ओवर में 42 रन लुटाए थे जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

हसन ने पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 15 विकेट चटकाए हैं।

रिजवान और बाबर को जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पिछली दो श्रृंखला से भी बाहर किया गया था क्योंकि टीम अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए अपने शीर्ष क्रम में नए खिलाड़ियों को मौका दे रही है।

चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-4 से शिकस्त झेलनी वाली टीम में आठ बदलाव किए हैं।

तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, जहानदान खान और अब्बास अफरीदी की जगह हसन, नसीम शाह और मोहम्मद वसीम को टीम में शामिल किया गया है।

सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान, सईम अयूब और फखर जमां की टीम में वापसी हुई है जबकि ऑलराउंडर फहीम अशरफ और हुसैन तलत को भी एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है।

तीन मैच की श्रृंखला लाहौर में खेली जाएगी लेकिन तारीखों की अभी घोषणा नहीं हुई है।

टीम इस प्रकार है:

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस राऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम, इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान और सईम अयूब।

एपी सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)