IPL 2025 शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है वजह
IPL 2025 शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, Fast bowler Mayank Yadav dropped from Lucknow Super Giants before IPL 2025 starts
IPL 2025 Opening Ceremony/ Image Credit: IBC24 File Photo
लखनऊ: IPL 2025 ऐसी संभावना है कि भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्हें बेंगलुरु में बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की मेडिकल टीम द्वारा अभी तक फिट घोषित नहीं किया गया है।
IPL 2025 पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करने वाले मयंक अपनी तेज गति के लिए सुर्खियों में आए थे जो लगभग 97 मील प्रति घंटे तक पहुंच जाती है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होती है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘मयंक यादव के कुछ समय में फिट होने की उम्मीद है लेकिन उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के पहले कुछ मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है। फिलहाल यह पहले दो से तीन मैच हो सकते हैं। उन्होंने एनसीए में गेंदबाजी शुरु ही की है और धीरे धीरे अपना कार्यभार बढ़ायेंगे। ’’

Facebook



